महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान आरजेडी के सांसद मनोज झा ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की ये कविता पढ़ी। लालू यादव की पार्टी RJD के अंदर ही मनोज झा के ठाकुरों पर दिए बयान का विरोध हो रहा है। पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन आनंद ने बयान दिया। बाद में खुद आनंद मोहन तीखी जुबान के साथ कूद पड़े और कह डाला कि अगर वह सदन में होते तो मनोज झा की जुबान खींच लेते। उधर, बीजेपी भी राजद सांसद के बयान पर बिहार में खूब हंगामा कर रही है।