आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री का शुक्रवार को जन्मदिन था, तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी, तेजस्वी यादव ने राजश्री को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा "प्रिय, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं." राजश्री के जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती कात्यायनी को गोद में खिलाया और अपना खूब प्यार लुटाया, लालू यादव की गोद में तेजस्वी यादव की बेटी काफी प्यारी लग लग रही थी, राबड़ी देवी भी अपनी पोती कात्यायनी और बहू राजश्री पर अपना प्यार लुटाती दिखीं।