Bihar ki Khabrein

Tej Pratap Yadav ने Jabra Fan के साथ तस्वीर शेयर की, पर बड़ी गलती कर बैठे

Episode Summary

ये तस्वीर तो आपको याद होगी... पोती का मुंडन कराने तिरुपति गए थे. इस दौरान तेज प्रताप और तेजस्वी यादव दोनों नए लुक में नजर आए थे. यहां लालू के दोनों लाल ने बाल मुंडवाए थे. लेकिन इस तस्वीर के तीन दिन बाद तेज प्रताप यादव ने एक और तस्वीर डाली जिस पर वो ट्रोल हो गए. तेज प्रताप यादव X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज मैं अपने जबरा फैन से मिला, जिसने अपने सीने पर मेरा टैटू बना रखा है। इस असीम प्यार और सम्मान के लिए अंतर्मन से धन्यवाद। जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा का यह प्रतिरूप है, जिसे आजीवन याद रखूंगा और इनके लिए हर समय किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए तैयार रहूंगा.