राजद प्रसाद यादव इन दिनों भगवान की पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं। गोपालगंज के थावे, मुंबई के सिद्धि विनायक, सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर के बाद गुरुवार शाम अचानक पटना के बांके बिहारी मंदिर पहुंच गए। जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने अपने बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के भगवान कृष्ण की पूजा की। इसके बाद से सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि लालू यादव मंदिरों के लगातार दर्शन करते नजर आ रहे हैं...