बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है। सालों बाद ऐसा हुआ है, जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद इस मौके पर पटना में मौजूद हैं। बिहार के सभी जिलों में पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। लालू यादव को उनके दिलचस्प अंदाज के लिए जाना जाता है। लालू की तरह उनकी पार्टी के अस्तित्व में आने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। आइए जानते हैं कैसे सत्ता की चाभी अपने पास रखने वाले लालू ने जनता दल को दो फाड़ कर अपनी पार्टी बनाई और किंग मेकर बन गए….