बिहार बीजेपी के विधान सभा मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। क्या नेता, क्या कार्यकर्ता और क्या आम लोग… पुलिस ने किसी को भी नहीं बख्शा… महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं। बीजेपी के कई विधायक और सांसदों को गंभीर चोटें आई हैं। विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में घायल बीजेपी के 23 कार्यकर्ता पीएमसीएच में भर्ती हैं। आपातकालीन विभाग में इन सबका इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।