Bihar ki Khabrein

Osama shahab arrested: Shahabuddin का बेटा Osama shahab कोटा से गिरफ्तार, इस आरोप में पकड़ा गया

Episode Summary

बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने ओसामा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओसामा अपने दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी में सवार था। थाने में पुलिस ओसामा शहाब से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। गौरतलब है कि जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में ओसामा शहाब पर सीवान और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद से ओसामा शहाब फरार चल रहा था।