Bihar ki Khabrein

Opposition Meeting Bengaluru, Maharashtra Political Crisis के बीच विपक्षी की बैठक टली

Episode Summary

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक टल गई है. इसकी पुष्टि RJD नेता मनोज झा खुद कर रहे है. उनका साफ साफ कहना है कि बैठक एक दो दिन आगे जा सकती है. लेकिन सियासी गलियारो में कुछ और ही खबर है. चर्चा है कि NCP में दरार के बाद विपक्षी एकता को भी खतरा सताने लगा है. विपक्षी एकता को बड़ा झटका इसलिए भी लगा है, क्योंकि इस एकता के मुख्य चेहरा माने जाने वाले शरद पवार की पार्टी की कमान पर ही अब सवालिया निशान लग गया है. ऐसे में पटना के बाद अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक स्थगित कर दी गई है