बिहार की राजनीति बुधवार से ही काफी गरम हो चुकी है। एक तरफ ठाकुरों पर मनोज झा के बयान के बाद राजद के अंदर ही संग्राम छिड़ गया है तो दूसरी तरफ JDU में भी हाल कुछ अलग नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के बाद नीतीश की पार्टी में कल एक और बगावत हुई। नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता और पूर्व MLC डॉ रणवीर नंदन ने पार्टी छोड़ दी,मामले को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया है, ललन सिंह ने इस दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए।