Bihar ki Khabrein

Nitish Kumar को अब अपनी छवि की चिंता! पत्रकारों से क्यों बना रहे दूरी?

Episode Summary

बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे है, जहां विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं रही सही कसर जीतन राम मांझी को लेकर उनके शब्दों ने पूरी कर दी, अब तो आलम ये है कि अब उन्होंने खुद मीडिया से किनारा करना भी शुरू कर लिया है, जो नीतीश कुमार मीडिया के चहते हुआ करते थे अचानक से उससे दूर भागने लगे है, यहां तक कि जब नीतीश कुमार से रिपोटर्स ने पूछा कि आप आज कल हम लोगों से नाराज क्यों चल रहे हैं, इसका जवाब देने के बजाय नीतीश दोनों हाथ जोड़कर झुक गए.