Bihar ki Khabrein

NDA vs INDIA: NDA Meeting में Chirag Paswan ने चाचा Pashupati Paras के छूए पैर, मिट गई दूरियां?

Episode Summary

एक समय को भतीजा नहीं बताने वाले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का क्या दिल पिघल गया है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये सवाल उठना लाजमी है. दरअसल मौका था NDA बैठक का. यहां से आई एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींचा. बिहार के नेता चिराग पासवान ने पहले अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पैर छुए... वहीं चाचा ने भी अपने भतीजे को गले लगा लिया.