2024 चुनाव को लेकर महाबैठक का दौर जारी है. एक ओर जहां बेंगलुरु में विपक्ष की बड़ी बैठक हो रही है. वहीं एनडीए भी सभी दल के नेता के साथ कुछ ही देर में बैठक करेंगे. लेकिन बैठक से पहले LJP रामविलास नेता चिराग पासवान ने बताया कि बंगला गया, परिवार टूटा, फिर भी PM का विरोध क्यों नहीं?