उदयनिधि के सनातन वाले बयान पर सियासी बवाल मचा है. इस बीच 262 हस्तियों ने CJI चंद्रचूड़ को खत लिखा है. ये लेटर हेट स्पीच को लेकर लिखा गया है. इस बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने हेट स्पीच को लेकर मनोज झा पर तंज कसा. और कहा कि बीजेपी की पूरी सरकार हेट स्पीच पर बनी हुई है. हेट स्पीच हटाओ, बीजेपी भरभराकर गिर जाएगी.