मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार देखने को मिल रहा है. मणिपुर की घटना को लेकर स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को संवेदनशील होने के साथ ही सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी बताया है. जिस पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने पलटवार किया है.