क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? ये सवाल काफ़ी समय से चर्चा में है। जेडीयू के नेता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते रहे है। जेडीयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव पत्र सौंपकर कहा था कि यूपी के कई क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके इलाके से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ें। अब पटना में JDU ऑफिस के बाहर लगे एक पोस्टर के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है।