नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. अब इसको लेकर सियासत गरमा गई है.आरजेडी जेडीयू ने सवाल खड़े किए हैं तो वहीं, बीजेपी ने भी पलटवार किया है.