आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी का ताजिया पूजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड का है... इस वीडियो में ताजिया पूजा करती राबड़ी देवी के साथ उनके पति लालू प्रसाद यादव भी कुर्से पर बैठे नजर आ रहे हैं... आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.. वीडियो के साथ लिखा गया है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में मुहर्रम के ताजिये पर तबर्रुक चढ़ाया...