बिहार के सियासी गलियारों में इस वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह है लालू यादव के लिए छाता टांगते हुए हथुआ SDPO अनुराग कुमार.. गोपालगंज से गदर मचा रही इस तस्वीर पर सियासत हो रही है. ये उस वक्त की तस्वीर है जब लालू परिवार गोपालगंज के थावे मंदिर में पूजा करने पहुंचे था. तेज बारिश हो रही थी. ऐसे में हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार खुद लालू यादव को बारिश से बचाने के लिए छाता लेकर चल पड़े. जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई. सियासत शुरू हो गई