जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह को जितनी बार आना है आएं, हमलोग स्वागत करते हैं, जातीय गणना की रिपोर्ट पर कहते हैं कि बीजेपी साथ थी. जेडीयू के 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलकर देश भर में इसे करवाने के लिए कहा था और आज आप ऐसा बोल रहे हैं, आपका चरित्र ही दोहरा है, आपने जातीय गणना रुकवाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करवाई, यहां से खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट गए।