बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते विधायकों में से एक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक और कांड कर दिया है। गोपाल मंडल गोपालपुर से जेडीयू के विधायक हैं। गत मंगलवार यानी 03 अक्टूबर को हाथ में रिवाल्वर थामे विधायक जी मायागंज के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ लेकिन पुलिस ने गोपाल मंडल को जांच के बाद क्लीन चिट दे दिया। लेकिन इस बार JDU विधायक ने कैमरे पर ही पत्रकारों को जमकर गालियां दीं और ये सब हुआ पटना के जेडीयू मुख्यालय में