पूर्व राज्यपाल सुनील कुमार औरंगाबाद में बढ़ रहे अपराधिक मामलों के बारे में ASI से बात करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फोन पर भी बात करने कोशिश लेकिन संपर्क न हो सका, जिसके बाद वो अपने कुछ समर्थकों के साथ ASI के आवास पर पहुंच गए… इसके बाद बहुत देर तक इंतजार करने के बाद उन्हें कहा गया कि को दफ्तर जाकर IPS स्वीटी सहरावत से मिलें… लेकिन पूर्व राज्यपाल सुनील कुमार और उनके समर्थकों ने वहां से जाने से इनकार कर दिया… कुछ देर के बाद IPS स्वीटी सहरावत ने बाहर आकर उनसे बात की, ASI ने कहा कि वो आवास पर किसी से बात नहीं करती वो कार्यालय जाकर बात करेंगी इस पर पूर्व राज्यपाल भड़क गए।