Bihar ki Khabrein

INDIA Mumbai Meeting से Patna लौटते ही Nitish Kumar ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Episode Summary

INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद CM Nitish Kumar पटना लौट आए। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने India Alliance Mumbai meeting और One Nation One Election पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन हुई तीसरी मीटिंग बहुत अच्छी रही। हालांकि गठबंधन के संयोजक को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो सीएम बचकर निकल गए।