Bihar ki Khabrein

INDIA Mumbai Meeting: Nitish Kumar बोले- और भी पार्टियां होंगी शामिल | Rahul Gandhi | Congress

Episode Summary

INDIA के अगुवा नीतीश कुमार ने अभी से ही मुंबई की बैठक का खाका खींच दिया है. और साफ साफ कह दिया है कि मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ और पार्टियां ज्वाइन करने वाली है. लेकिन कौन... ये उन्होंने साफ नहीं किया है. लेकिन सियासी गलियारों में खबर है कि कभी NDA का हिस्सा रही एक मज़बूत क्षेत्रीय पार्टी INDIA गठबंधन के संपर्क में है. और भी कई दल है जो जुड़ने वाले है.. ऐसे में ये तो तय है कि मुंबई की बैठक में INDIA की ताकत बढ़ेगी.