Bihar ki Khabrein

INDIA Mumbai Meeting: INDIA गठबंधन की बैठक से पहले Manoj Jha का BJP पर तंज | Opposition Meeting News

Episode Summary

मुंबई में 'INDIA' गठबंधन की दो दिवसीय बैठक को लेकर सियासी पारा हाई है. जुबानी जंग का दौर राजनीतिक गलियारों में चल रहा है. ऐसे में मीटिंग के एजेंडे की हर बता बता कर लालू यादव के सांसद मनोज झा ने करारा वार किया. और साफ साफ कहा कि हमारा उद्देश्य एक निश्चित उद्देश्य के लिए है.