Bihar ki Khabrein

India Bharat Controversy: Tejashwi Yadav बोले- कहां कहां INDIA नाम बदलेंगे, नारा भी भारत | Manoj Jha

Episode Summary

INDIA गठबंधन के नाम को लेकर अब विवाद छिड़ गया. ये विवाद कांग्रेस के आरोप के बाद छिड़ा जिसमें दावा किया गया कि G20 डिनर के निमंत्रण पत्र में President Of Bharat लिखा है, जबकि इसे President Of India होना चाहिए. कांग्रेस के आरोप के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कहां कहां INDIA नाम बदलेंगे, हमारा नारा भी भारत है. साथ ही मनोज झा ने क्या कुछ कहा वो भी सुन लीजिए.