बिहार में हाल ही में बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर राजनीति तेज है। इस बीच खबर है कि यूपी के बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी ने भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की और अब वह बिहार में टीचर बन गई हैं। एसएन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी तो लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। आरजेडी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कृपा से यूपी के बीजेपी प्रवक्ता की बेटी को बिहार में नौकरी मिली है।