अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के बाद अब बिहार में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. केजरीवाल के इस कदम को बिहार में नीतीश कुमार और विपक्षी एकता के लिए झटका माना जा रहा है. खास बात ये है कि ये ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है.