बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके बाद से ही बिहार समेत पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी इस मुद्दे से अछूता नहीं है। यहां विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष में शामिल बीजेपी के सहयोगी दल भी जातीय जनगणना की मांग उठा रहे हैं। इसके साथ ही रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।