बिहार के बक्सर में आनंद विहार से आ रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसा तब हुआ जब ट्रेन बक्सर से खुलकर आरा के लिए रवाना हुई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. हादसे में और भी लोगों की जानें जा सकती थी अगर देवदूत बन कर वहां ग्रामीण नहीं पहुंचे होते और लोगों की जान नहीं बचाई होती.