बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही हैं। सीएम नीतीश, RJD सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव भी बैठक के तुरंत बाद निकल गए थे। तीनों नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मौजूद नहीं रहे। पटना लौटने के बाद भी नीतीश, लालू और तेजस्वी में से किसी ने मीडिया से बात नहीं की। तीनों नेताओं की चुप्पी से राजनीतिक गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।